ब्रह्मलीन बाबा परशुराम भारती महाराज ज्ञान और त्याग की मूर्ति थे-महामंडलेश्वर स्वामी श्री संजय गिरी जी महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार श्यामपुर स्थित पुलिस थाने के सामने शनि देव मंदिर के बराबर में प्लांट में झुग्गी डालकर रहने वाले ब्रह्मलीन बाबा परशुराम भारती महाराज ज्ञान और त्याग की साक्षात मूर्ति थे आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के महान ज्ञाता थे उनके ब्रह्मलिन हो जाने के पश्चात उनके भक्तजनों तथा भाई सुरेंद्र कुमार सिसोदिया ने षोडशी भंडारा आयोजित किया भंडारे के अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा ब्रह्मलीन बाबा परशुराम भारती जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे उन्होंने चमक धमक दिखावे के जीवन को त्याग कर एक सादगी भरा समर्पण भावयुक्त जीवन जिया ऐसी त्याग मूर्ति विभूति को उनकी सोड़सी समष्टि भंडारे के अवसर पर नमन करते हैं अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं अपनी भावभिन्न श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित करते हैं इस अवसर पर महंत मस्त गिरी महाराज कोठारी रोशन पुरी महाराज महंत महानंद सरस्वती महंत सूरज दास महाराज गगन देव महाराज सीताराम महंत मिथिलेशपुरी जूना अखाड़ा तथा ब्रह्मलीन स्वामी परशुराम भारती जी के भाई सुरेंद्र कुमार सिसोदिया वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज तथा भक्तगण उपस्थित थे।