अभिलाषा देवस्या वरिष्ठ नागरिक गृह में वहां रहने वाले सीनियर सिटीजन बुजुर्गों के साथ फुलवारी क्लब के सदस्यों ने उनसे भेट वार्ता की।

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 3 नवंबर 2023 को अभिलाषा देवस्या वरिष्ठ नागरिक गृह में वहां रहने वाले सीनियर सिटीजन बुजुर्गों के साथ फुलवारी क्लब के सदस्यों ने उनसे भेट वार्ता की हाल-चाल जाना फुलवारी क्लब द्वारा उनके लिए रोजमर्रा के जरूरी सामान के साथ-साथ राशन की किट आश्रम के लिए उपलब्ध कराई गई वहां बहुत से बुजुर्ग सीनियर सिटीजन से क्लब के सदस्यों ने शिष्टाचारित भेट वार्ता की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती मानसी मिश्रा जी ने बताया की सभी सम्मानित वजुर्गों ने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए उन्हें पुनः नागरिक ग्रह में आने हेतु प्रेरित किया फुलवारी क्लब के अनेको सदस्य पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे जिन्होंने सभी सम्मानित बुजुर्ग जनों से शिष्टाचारिक भेंट वार्ता को अपना अनुभव बताते हुए कहा हमें ऐसा सौभाग्य मिला इतने विशिष्टजनों का एक साथ हमें आशीर्वाद प्राप्त हुआ हम बड़े ही भाग्यशाली हैं हम सभी बुजुर्गों को शत-शत नमन करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं कि उनकी सेवा का हमें अवसर प्रदान हुआ।