अगर कुछ सत्य है तो वह है जीवन और मृत्यु वरिष्ठ कोतवाल बाबा श्री कालीचरण महाराज

हरिद्वार कंजलि वन के गैड़ीखाता क्षेत्र के ब्यावानजंगल में तपस्या मैं लिन वरिष्ठ कोतवाल बाबा कालीचरण जी महाराज ने आकस्मिक वन क्षेत्र में भ्रमण करते तीर्थ यात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा अगर कुछ सत्य है तो वह जन्म और मृत्यु है जो अटल सत्य है जन्म होना निश्चित है और मृत्यु आना निश्चित है बाकी जीवन के बीच का भाग माया है जो मोह और माया से बंधा हुआ है ताउम्र इंसान इस मोह माया के जंजाल में फंसा रहता है अंत समय में उसे मोक्ष का मार्ग दिखाई देने लगता है तब हरि का नाम याद आता है अगर हरि हर समय मन में बसे रहे तो आपको यमदूतों की जगह स्वर्ग से विमान लेने आएगा इसलिए हे भक्तजनों अपने कल्याण के मार्ग को चुनो हरि भजन करो हरिसत्संग सुनो हरि नाम की नैया आपको भवसागर पार कर देगी।