तप त्याग सेवा और समर्पण के भाव से समाज सेवा में लीन है-श्री महंत हरिदास जी महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 3 नवंबर 2023 प्रसिद्ध श्री नीलेश्वर मंदिर तथा गौरीशंकर मंदिर के महंत श्री हरिदास जी महाराज अपने गुरु परम पूज्य महामंडलेश्वर 1008 ब्रह्मलीन स्वामी प्रेम दास जी महाराज की तरह ही तेजस्वी सेवाभावी तथा तपस्वी संत है जब भी वह कहीं भक्तों को देखते हैं तो सेवा भाव में इतने मंद मुग्ध हो जाते हैं की खुद उठकर संपूर्ण सेवा समर्पण भाव के साथ उनके भोजन हेतु भंडार गृह पहुंचकर खुद ही भंडारा तैयार करने लगते हैं ऐसे ही सेवा भावी परम प्रतापी त्याग मूर्ति संत हैं श्री महंत हरिदास जी महाराज अचानक जब भक्तगण भंडार ग्रह की तरफ पहुंचे तो नीलेश्वर तथा गौरी शंकर जैसे प्रतिष्ठित प्रसिद्ध आश्रम के श्री महंत खुद ही भंडार गृह में भक्तों की सेवा हेतु भोजन बनाने में लीन थे ऐसा सेवा का भाव और नर सेवा ही नारायण सेवा के भाव से भक्तों की सेवा में समर्पण भाव से लगे श्री महंत हरिदास जी महाराज की इस लग्न को शत शत वंदन है सत सत नमन करते हैं।