हरिद्वार कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में धन श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ भजन कीर्तन संत श्री जगजीत सिंह शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में मनाया गया

विज्ञापन
हरिद्वार कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में धन श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ भजन कीर्तन तथा गुरु की पवन महिमा के गुणगान के साथ संत श्री जगजीत सिंह शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में मनाया गया संत श्री जगजीत सिंह शास्त्री जी महाराज ने गुरु जी का पवन भजन बड़े ही सुंदर शब्दों में सुनाया गुरु नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार साथ ही गुरुद्वारा सिंह सभा से आए जतथे द्वारा भजनों का संगीत मय गुरु महिमा का गुणगान बड़े ही सुंदर शब्दों में सुना कर सभी आए भक्तजनों को भाव विभोर कर दिया।
विज्ञापन