हरिद्वार में तुलसी और शालिग्राम विवाह करने से भक्तों को होती है पुनीत फल की प्राप्ति

विज्ञापन
हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री पतंजलि आश्रम में यमुनानगर से पधारे पंडित दयाल शास्त्री जी ने कहा मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में जो भी भक्त तुलसी शालिग्राम विवाह करता है उसे पर भगवान विष्णु माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है उनके साथ लगभग 120 भक्ता माता तुलसी के विवाह के साक्षी बनने हेतु पधारे हुए हैं जिसमें श्रीमती शारदा कपूर प्रभात चावला अजय गुप्ता जय प्रकाश सहित अनेको महानुभव तुलसी शालिगराम विवाह के आयोजन में भाग लेने हेतु पधारे हुए
विज्ञापन