4 September 2025

भारत विकास परिषद का दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन 16व 17 दिसंबर को होगा आयोजित : तरूण शर्मा

विज्ञापन

हरिद्वार 26 नवंबर 2023, सामाजिक परिवेश के साथ ही भारत भी विकसित हो रहा है इसीलिए भारत विकास परिषद महत्ती भूमिका निभाने को तैयार हैं। भारत विकास परिषद के एनसीआर -1के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरुण शर्मा ने उक्त विचार परिषद की स्थानीय सदस्यों की औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री गुरू कृपा औषधालय में आयोजित बैठक में व्यक्त किए। श्री शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद समाज और देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता निभाने के लिए सदैव तत्पर रहता है। वही एन सी आर -1के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव शरद चंद्र ने कहा कि हमें आज संस्कार और सेवा पर फोकस करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पश्चिम प्रांत में आगामी 16और 17दिसंबर को एन सी आर 1का क्षेत्रीय अधिवेशन ऋषिकुल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आप सभी को अभी से तैयारी करनी होगी। प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शाखाओं पर में किस प्रकार से वित्तीय अनुशासन व प्रबंधन स्थापित किया जाएगा। बैठक में उत्तराखंड प्रांत (पश्चिम)की महासचिव डॉ मनीषा सिंहल ने कहा कि भारत विकास परिषद पांच सूत्रीय संपर्क ,सहयोग ,संस्कार, सेवा, समर्पण भाव को लेकर आगे बढ़ रहा है। उत्तराखंड प्रांत पश्चिम के प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि उत्तराखंड पश्चिम प्रांत को दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन आयोजित करने का अवसर मिला है और इस बार की थीम *अमृत सरोवर* रखी गई है।इस क्षेत्रीय अधिवेशन में 500से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे। इस बैठक में प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन, प्रांतीय संगठन मंत्री ललित पांडेय तथा प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि इस दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन में एन सी आर 1क्षेत्र की भारत विकास परिषद के डेलीगेट्स ही भाग लेंगे। इस अधिवेशन को भव्यता से सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया जाएगा। जिसमें मंच की साज सज्जा, आवास समिति, भोजन समिति, परिवहन व्यवस्था समिति, वीआईपी पार्किंग व्यवस्था, और धन संग्रह समिति सहित अन्य समितियां गठित की जायेगी। बैठक में देव भूमि शाखा के अध्यक्ष रत्नेश गौतम, संस्कार शाखा अध्यक्ष प्रोमिला दत्ता, सचिव शोभना पालीवाल, महिला संयोजिका संस्कार आंचल लूथरा,कोषाध्यक्ष नीलम तोमर, महिला संयोजिका देवभूमि शाखा किरण अग्रवाल, सचिव सुधा तिवारी, शिवालिक शाखा से भावना प्रसाद मांझी, महिला संयोजिका मनीषा चौहान, प्रांतीय कोषसचिव रोहित कोचग्वे, अलकनंदा शाखा के अध्यक्ष हेमराज भट्ट, सचिव दिनेश कुमार, भेल शाखा अध्यक्ष अनिल वबेजा, सचिव विनोद गुप्ता , पंचपुरी शाखा अध्यक्ष कुशल पाल सिंह चौहान और डॉ.के सी शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.