उत्तराखंड सरकार इंटर पास करने वाली छात्राओं के बहुत धोका कर रही:-गीताराम जायसवाल

प्रमोद कुमार, देहरादून 29 नवम्बर 2023 को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार इंटर पास करने वाली छात्राओं के बहुत धोका कर रही हैं जायसवाल ने बताया कि जिन लड़कियों ने कक्षा 12 वी पास कर लिया होता है उन लड़कियों को सरकार 51000 हजार रुपए की धनराशि गोरा देवी कन्या धन के रूप अनुदान राशि देती है लेकिन जिन गरीब परिवार की लड़कियों ने 12 वी पास किया उन सभी बाल विकास अधिकारी के द्वारा आदेश अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अपने छेत्रों की सभी 12 वी पास करने वाली सभी लड़कियों कॉल कर बताया कि आप सभी लोग अपने पेपर तैयार करलो ओर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें जिसमे बहुत ज्यादा संख्या में बच्चों ने अपने माता पिता को बोल कर कागज तैयार कराए हैं जिसमे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और अभी भी कुछ ऐसे बच्चे हैं जिनके पेपर तैयार नहीं हुए हैं और बाल विकास अधिकारी की ओर आदेश मौखिक रूप आदेश जारी किया गया है केवल उन्हीं बच्चों को अनुदान राशि मिलेगी जिन्होने केवल राजकीय इंटर कॉलेज से ही 12 वी पास किया होगा अन्यथा किसी भी बच्चों की अनुदान राशि नही दी जाएगी कांग्रेस प्रदेश सचिव जायसवाल ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब सरकार को गरीब परिवार की लड़कियों को 12 वी पास करने के बाद गोरा देवी कन्या धन राशि के रूप में देनी थी तो सरकार को पहले से ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देनी चाहिए थी जिससे गरीब परिवार सरकार से अपनी उम्मीद छोड़ देते कांग्रेस के प्रदेश सचिव सरकार से पूछना चाहते हैं कि गरीब परिवार अपने बच्चों प्राइवेट स्कूल में या किसी संस्था द्वारा चलाए गए स्कूल कॉलेज में नही पढ़ा सकता है जो सरकार से मान्यता प्राप्त है अगर सरकार की नजर में उन स्कूल कॉलेजों की कोई मान्यता नही है तो सरकार उन सभी स्कूलों को बन्द कराए जिसमे गरीब परिवार के बच्चों पढ़ाई करने के बाद लड़कियों मात्र 51000 रुपए की अनुदान राशि प्राप्त करने के रोना पड़े एक ओर सरकार कहती है कि हम गरीबो की लड़कियों को 12 वी पास करने के गोरा देवी कन्या धन के रूप अनुदान राशि दे रहे हैं
वही गरीब परिवार की लड़कियों को गैर सरकारी स्कूल कॉलेज का बहाना बनाकर उनको विभाग की ओर से निराशा हाथ लग रही है
जायसवाल ने कहा कि या तो सरकार अपने इस फैसले को वापस ले नही उत्तराखंड के देहरादून हरिद्वार अन्य में सभी 12 वी पास लड़कियों ओर उनके पेरेन्ट्स को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करने के बाध्य होना पड़ेगा वह सभी सरकार और विभाग की होगी
सरकार के पोटल पर जो पेपर अपलोड किए जा रहे हैं वह ये पेपर हैं जिनके मैं आपको नाम बता रहा हूँ
बच्चे का हाई स्कूल, इंटर कालेज की मार्कशीट, स्कूल द्वारा दिया गया वेरिफाइड सर्टिफिकेट, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बच्चे व माता पिता का पैन कार्ड, बच्चे व माता पिता का आधार कार्ड, बच्चे व माता पिता की बैंक स्टेटमेंट 3 वर्ष तक की, बिजली पानी का बिल 3 महीने तक का , जिस कॉलेज में बच्चे ने एडमिशन, प्रवेश लिया है उस कॉलेज की फीस रसीद जमा की हुई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा वेरिफाइड सर्टिफिकेट, माता पिता द्वारा दिया शपथ पत्र, बच्चे द्वारा शपथ पत्र ,आदि ऑनलाइन पेपर्स जमा करने पर भी रिजेक्ट कर दिया जाता है फिर दुबारा से फॉर्म भरना पड़ता है ऐसे लास्ट आदेश दिया जाता है कि गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गौरादेवी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा