भजूराम कुटीर जसवंत एनक्लेव भूपतवाला मे परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी भजू रामदास जी महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

हरिद्वार 30 नवंबर 2023 को भजूराम कुटीर जसवंत एनक्लेव भूपतवाला मे परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी भजू रामदास जी महाराज की पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के महंत श्री कन्हैया दास जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे उन्होंने संपूर्ण विश्व में सनातन परंपरा को और अधिक मजबूत तथा प्रखर बनाने के लिए कार्य किया भक्तजनों को कल्याण का मार्ग दिखाया इस अवसर पर प्रबंधक श्री गोपाल दास महंत कमलेशानंद महाराज महंत देवानंद सरस्वती शांति प्रकाश महाराज महंत जहांगीर दास श्री विष्णु दास महाराज बाल मुरारी बापू रामदास महाराज महंत धर्मदास महाराज कोतवाल रामदास जी महाराज कोतवाल धर्मदास महाराज कोतवाल देहरादून बाबा रमेशानंद सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित रहे।