मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री नगर विधायक हरिद्वार एवं श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग के द्वारा नालियों के कार्यों का उद्घाटन संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर किया

प्रमोद कुमार हरिद्वार,माननीय मदन कौशिक पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नगर विधायक हरिद्वार एवं श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखंड सरकार के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल तोड़कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मदन कौशिक जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर विकास कार्य हमारे द्वारा किए जा रहे हैं।
 
इस अवसर पर श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग ने बताया कि 70 लाख रूपए की लागत से क्षेत्र की नालिया स्लैब आदि कार्य किया जाएगा जिसमें वार्ड नंबर 33 शास्त्री नगर ,34 अंबेडकरनगर कडच्छ 35, रविदास चौक से लेकर बर्फ कारखाने तक क्षेत्र की नालियों का कायाकल्प किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र कटारिया,पार्षद नेपाल सिंह,पूर्व पार्षद निशा पुंडीर,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाल सिंह,मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा नवीन कुमार,पूर्व सभासद मेहर चंद दास, केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति डायरेक्टर महेश कुमार एवं समस्त क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।