बामसेफ के आफ सूट संगठनों के कार्यकर्ताओ ने महिला पहलवानो द्वारा यौन शोषण के खिलाफ देश की राजधानी जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार को ज्ञापन सौंपा।

प्रमोद कुमार हरिद्वार,8 मई बामसेफ के आफ सूट संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भारत मुक्ति मोर्चा के पत्र पर ओलंपिक और एशियन पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले महिला पहलवानो द्वारा यौन शोषण के खिलाफ देश की राजधानी जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन प्रस्तुत करने के बाद बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने बताया कि ईवीएम से लोकतंत्र में धोखाधड़ी कर शासन- सत्ता हासिल करने वाली भाजपा सरकार के बाहुबली सांसद और भारतीय कुश्ती संघ w.f.i. के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर यौन शोषण और पोक्सो एक्ट के तहत की गई f.i.r. के बाद गिरफ्तारी की मांग कर रहे ,ओलंपिक और एशियन पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले महिला पहलवानों द्वारा 15 दिनों से धरना दे रहे पहलवानों के साथ केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली पुलिस द्वारा महिला खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करने की संगठन के कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं।
जिला संयोजक सरोज पाल सिंह ने कहा कि 23 अप्रैल 2023 से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों और अनेकों राजनीतिक दलों द्वारा किए जा रहे समर्थन के बाद भी ईवीएम की नाजायज़ सरकार यौन शोषण के आरोपी सांसद की गिरफ्तारी नहीं कराकर देश की महिलाओं का अपमान एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर घोर अपराध कर रही है जो घोर निंदनीय है।
बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव संजय मूलनिवासी ने कहा कि देश में बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ का नारा देने वाली हिंदुओं की सरकार है, देश के सर्वोच्च पद पर महामहिम राष्ट्रपति महिला है , देश में राष्ट्रीय महिला आयोग है,देश में 33% महिला जनप्रतिनिधि है इसके बावजूद भी आजादी के 75 साल बाद ओलंपिक और एशियन पदक जीतकर दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली यौन शोषण की पीड़ित महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिल रहा है तो मनुवादी व्यवस्था के तहत जातियों के आधार पर पिछड़ी जातियों एवं गरीब महिलाओं को देश में न्याय कैसे मिल सकता है।
चमार वाल्मीकि महासंघ के जिलाध्यक्ष भानपाल सिंह रवि ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के बजाए पीड़ित महिला पहलवानों के साथ ही भारी बारिश के दौरान रात के अंधेरे में लाठी चार्ज कर उनके साथ बदसलूकी कर पुलिस ने दुनिया में भारत को शर्मसार कर गंभीर अपराध किया है। जिसकी बामसेफ एवं बामसेफ के सभी आफसूट संगठनों के कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं और आपसे अनुरोध करते हैं कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद- 19 के अंतर्गत दिए गए अधिकारों का संरक्षण करने तथा धरना दे रहे महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के अपने अधिकारों का प्रयोग करने की कृया करें।
अगर इसके बाद भी दोषी बृजभूषण सिंह एवं पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तो 31 राज्यों के 550 जिला मुख्यालय पर भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी महानायक वामन मेश्राम जी के दिशा निर्देश पर एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की होगी।