परम पूज्य गुरुदेव अलवर वाले बाबा ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे:-श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज

हरिद्वार 6 दिसंबर 2023 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 पंडित राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा ज्ञान त्याग और परोपकार की एक अखंड मूर्ति थे ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके सानिध्य में हजारों लोग प्रतिदिन जो ऊपरी बाधा लंबी बीमारी बना बनाया काम बिगड़ जाना मानसिक रूप से परेशान तथा अन्य परेशानी समस्याओं से ग्रस्त लोगों को अपनी भक्ति के माध्यम से उनकी समस्या का तुरंत समाधान कर दिया करते थे उन्हीं की दी गई शिक्षा के अनुरूप दिल्ली में हनुमान शिव मंदिर संभापुर दरबार तथा श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर हरिद्वार में भी परम पूज्य गुरुदेव की असीम कृपा बनी हुई है जो भी भक्त सच्ची आस्था सच्ची लगन के साथ बाबा जी के इस दरबार में आता है वह खुशियों की झोली भरकर हंसते गाता अपने घर को जाता है 18 दिसंबर 2023 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी में परम पूज्य गुरुदेव अलवर वाले बाबा जी के जन्मदिन के अवसर पर विशाल सत्संग तथा भंडारे का आयोजन किया गया है 31 दिसंबर 2023 को संभापुर दरबार दिल्ली में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी परम पूज्य गुरुदेव अपने दिए गए ज्ञान के रूप में सदैव हम लोगों के बीच विद्यमान रहेंगे।