कलयुग में गुरु चरणों की धूली ले जाएगी सतयुग के पहरे की ओर महामंडलेश्वर श्री संजय गिरी जी महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार श्यामपुर कांगड़ी स्थित श्री प्रेम गिरी वनखंडी धाम मे अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा हर युग में चार चरण होते हैं सतयुग द्वापर युग त्रेता युग और कलयुग हर युग में इन्हीं युगों के भाग आते हैं कलयुग का पहला चरण लगभग कुछ वर्षों बाद समाप्ति के कगार पर है फिर सतयुग का भाग शुरू होगा किंतु उससे पहले भारी उथल-पुथल और धर्म का विनाश करने वालों का विलोपन होगा फिर सतयुग का भाग स्थापित होगा इस सतयुग के भाग में गुरु के चरणों की धूल मनुष्य को सत्य का बोध करावायेगी फिर से आपको धर्म के प्रति अपने कर्म के प्रति समाज कल्याण के प्रति सत्य का बोध होगा गुरु चरणों की महिमा मनुष्य को सही दिशा की ओर ले जाएगी सत्य की स्थापना होगी हर व्यक्ति के मन में एक दूसरे के प्रति सद्भावना स्थापित होगी धर्म का बोलबाला होगा कदम-कदम पर सत्य का डेरा होगा कदम कदम पर धर्म कर्म का बसेरा होगा किंतु इस और ले जाएंगे आपके गुरुदेव गुरु चरणों की धुली आपको सही दिशा प्रदान करेगी मेरे परम पूज्य गुरुदेव अंतर्राष्ट्रीय सभापति जूना अखाड़ा 1008 श्री श्री प्रेम गिरि जी महाराज तथा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री हरि गिरि जी महाराज जिस प्रकार संपूर्ण विश्व में सनातन की अलख जगा रहे हैं संपूर्ण विश्व में सनातन परंपरा को और अधिक मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं धर्म को एकजुट करने का शंखनाद कर रहे हैं अब वह दिन दूर नहीं कि मनुष्य के मन से नकारात्मकता की सोच हटेगी सत्य का बोध होगा कदम कदम पर धर्म कर्म का बोलबाला होगा किंतु अभी जो हमारे बीच कलयुग की नकारात्मक ऊर्जा विद्वमान है छाया को हटाने में अभी समय लगेगा लेकिन गुरु चरणों की धूल इस छाया को हटाकर सतयुग का राज स्थापित करेगी बोलो सतगुरु देव भगवान की जय।