व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से देहरादून उनके आवास पर मुलाक़ात कर राज्य मे व्यापारी आयोग के गठन की माँग सहित अनेक व्यापारी मुद्दों पर चर्चा करी

प्रमोद कुमार,हरिद्वार व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से देहरादून उनके आवास पर मुलाक़ात कर राज्य मे व्यापारी आयोग के गठन की माँग सहित अनेक व्यापारी मुद्दों पर चर्चा करी
वार्ता करते हुए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा की राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व हम सभी राज्य के प्रत्येक व्यक्ति या संस्था के विकास के लिए अग्रसर है और नीत नई योजना लागू कर रहे है हाल ही मे देश भर के उद्योगपतियो ने उत्तराखण्ड को निवेश के लिए चुना है ये इस बात का प्रमाण है की राज्य हर तरीक़े से सुरक्षित और सम्भावनाओ से भरा हुआ है आज फ़िल्म जगत हो धार्मिक या पर्यटक हो सभी को उत्तराखण्ड भा रहा है भाजपा सरकार केंद्र से ले कर प्रदेश तक केवल जनता के उत्थान के लिए कार्य कर रही है व्यापारी के साथ भी सरकार मज़बूती से खड़ी है और व्यापारी आयोग पर भी क्या संभव है इसको देखा जाएगा पर हर वर्ग का विकास और और सभी की ख़ुशहाली के लिए सरकार सदैव तत्पर है
 
वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की व्यापारी हमेशा देश की उन्नति व विकास मे एक रीढ़ के रूप मे कार्य करता है और जब जब देश में या प्रदेश में कही भी संकट आया है व्यापारी अग्रणी भूमिका मे रहे है व्यापारी आयोग भी एक ऐसा आयोग होगा जो व्यापारी की समस्या तो देखेगा ही पर राज्य के विकास मे व्यापारी की भूमिका को भी बढ़ाएगा चौधरी ने कहा की उत्तराखण्ड मे व्यापारी ने हमेशा सरकार का साथ दिया है और सरकार ने भी राज्य को भय मुक्त बना कर व्यापारी को व्यापार करने की पूरी आज़ादी दिलाई है व्यापारी सरकार के हर कदम पर साथ खड़ी है और व्यापारी आयोग भी राज्य मे सरकार और व्यापारी के बीच सेतु का कार्य करेगा चौधरी ने कहा की व्यापारी और सरकार मिलकर प्रदेश को देश के पहले नम्बर का राज्य बनाएँगे।