कलयुग में कुछ वर्ष बाद सतयुग का पहरा लगेगा गुरुदेव लगाएंगे नैया भव सागर पार- श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज

विज्ञापन

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 10 दिसंबर 2023 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कलयुग का पहला चरण लगभग कुछ वर्षों बाद समाप्त होने के कागार पर है तब कलयुग में सतयुग का भाग शुरू होगा किंतु उससे पूर्व समाज और धर्म की हानि करने वालों का विलोपन होगा कई कोस में आपको सत्य का डेरा मिलेगा भारी आम जनमानस की हानि होगी क्योंकि धरती पर पाप अपनी चरम सीमा पर है हर युग में आपको द्वापर युग त्रेता युग सतयुग कलयुग का भाग देखने के लिए मिलेगा अगर अपना कल्याण चाहते हो तो भगवान श्री हरि के चरणों में ध्यान लगाओ भगवान श्री हरि का सिमरन करो गुरु के बताए मार्ग पर चलो क्योंकि गुरु ही इस धरती पर ईश्वर के प्रतिनिधि हैं परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री श्री श्री राम गोपाल जी महाराज अलवर वाले बाबा जी ने संपूर्ण विश्व में सनातन की अलख जगाई सभी धर्म को एक साथ लेकर चले तथा सभी धर्म के लोगों के दुख और कष्ट हरे उनके दरबार में जो भी भक्त गया कभी खाली हाथ नहीं लौटा अपनी खुशियों की झोलियां भरकर हंसते गाते अपने गंतव्य की ओर गए उन्हीं के मार्गदर्शन पर उनके परम शिष्य श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी की स्थापना की शास्त्रों तथा पुराणों में अंकित तथ्यों के आधार पर विधि विधान से इसका निर्माण इसलिए कराया गया है कि भगवान हरि के धाम वैकुंठ धाम का भक्त जनों को साक्षात इस पृथ्वी लोक पर वर्ण हो सके वै साक्षत पृथ्वी लोक के इस वैकुंठ धाम के दर्शन कर अपने जीवन को कल्याण की ओर ले जा सके अपने जीवन को धन्य कर सके परम पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद स्वरुप श्री संभापुर दरबार दिल्ली में प्रति महा हजारों भक्तजन श्री बालाजी के दरबार में पधारते हैं श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं उनके सभी दुख दर्द कष्ट इस दरबार में हरे जाते हैं 18 दिसंबर 2023 को श्री श्याम वैकुंठ धाम कांगड़ी श्यामपुर में परम पूज्य गुरुदेव के जन्म दिवस के अवसर पर एक भंडारे का आयोजन है।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.