श्री कमलदास की कुटिया भूपत वाला हरिद्वार में संत समागम तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 11 दिसंबर 2023 को श्री कमलदास की कुटिया भूपत वाला हरिद्वार में संत समागम तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत ओम प्रकाश शास्त्री जी महाराज ने कहा मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में बने मठ मंदिर आश्रम अखाड़े धर्म और संस्कृति को बचाने का कार्य करते हैं समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं संपूर्ण विश्व को सनातन का पाठ पढ़ाने का कार्य करने के साथ-साथ जगत को सत्य का मार्ग दिखाने का कार्य करते हैं संत महापुरुषों का सानिध्य बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है अगर अपना कल्याण चाहते हो तो दान सत्कर्म यज्ञ अनुष्ठान जैसे कार्य अपने घर में अपने गुरु स्थल पर आयोजित कर अपने जीवन को धन्यवाद और कृतार्थ करें इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री चिदविलाशानंद जी महाराज सचिव श्री गोविंद महाराज महंत अनंतानंद महाराज महंत शांति प्रकाश महाराज आदि उपस्थित हुए।