भूपतवाला स्थित श्री शिवानंद धाम आश्रम में परम पूज्य परमहंस त्याग मूर्ति स्वामी 1008 श्री शिवानंद जी महाराज की 19वीं पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई:- स्वामी नरेशानंद महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 12 दिसंबर 2023 को भूपतवाला स्थित श्री शिवानंद धाम आश्रम में परम पूज्य परमहंस त्याग मूर्ति स्वामी 1008 श्री शिवानंद जी महाराज की 19वीं पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर हरिद्वार के अनेको मठ मंदिर आश्रम अखाड़े के संत महंत महामंडलेश्वरो की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री ललितानंद महाराज ने कहा शिवानंद आश्रम के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष ज्ञान और त्याग की एक अखंड ज्योति थे उन्होंने अपने विरक्त सन्यास जीवन में समाज में धर्म के प्रति एक ज्ञान की क्रांति उत्पन्न की उन्होंने सनातन परंपरा को आगे बढ़ने का कार्य किया इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य स्वामी नरेशानंद महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान की एक विशाल गंगा थे उनके ज्ञान रूपी गंगा में स्नान करने के बाद भक्त अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ करते थे गुरुदेव का तपोबल आज भी आश्रम में विद्यमान है सभी भक्तजनों पर उनकी अपार कृपा बनी हुई है परम पूज्य गुरुदेव ने संपूर्ण विश्व में ज्ञान की एक अखंड ज्योति जलाई वंदनीय गुरुदेव के श्री चरणों में उनकी पवन पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते है इस अवसर पर बोलते हुए गंगा भक्ति आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत स्वामी कमलेश स्वरूप सरस्वती जी महाराज ने कहा परम पूज्य स्वामी शिवानंद जी महाराज ने भक्तजनों को कल्याण का मार्ग दिखाने के साथ-साथ उन्हें उनका लोक और परलोक सुधारने का भक्ति का मार्ग दिखाए परम पूज्य स्वामी शिवानंद जी महाराज ज्ञान और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज महामंडलेश्वर चिद विलाशानंद महाराज महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज महंत हरिहरानंद महाराज महंत नारायण दास पटवारी महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत सत्यव्रतानंद जी महाराज महंत कैलाशानंद महाराज महंत दुर्गादास महाराज बड़ा अखाड़े के सचिव गोविंद दास महाराज महंत नरेशानंद महाराज पंजाबी बाबा स्वामी कृष्ण देव महाराज केशवानंद महाराज रामानंद महाराज रामदास महाराज गगन देव महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे कार्यक्रम का स्वामी कमलेश स्वरूप सरस्वती जी महाराज ने किया।