श्री लोकेश आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव स्वामी लोकेशानंद गिरि जी महाराज ब्रह्मलीन आचार्य महामंडलेश्वर 1008 श्री जूना पीठाधीश्वर की 25वीं पवन पुण्यतिथि आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

हरिद्वार 13 दिसंबर 2023 को कनखल स्थित श्री लोकेश आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव स्वामी लोकेशानंद गिरि जी महाराज ब्रह्मलीन आचार्य महामंडलेश्वर 1008 श्री जूना पीठाधीश्वर की 25वीं पवन पुण्यतिथि आश्रम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत सदाशिवानंद गिरि जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान वैराग्य और त्याग की एक अखंड मूर्ति थे उनके ज्ञान रूपी अमृत वर्षा में जिन भक्तों ने स्नान रूपी सानिध्य प्राप्त किया उन सब का जीवन धन्य हो गया गुरुदेव की कृपा हम सब पर बनी हुई है और सदैव बनी रहेगी गुरुदेव आज भी अपने दिए गए ज्ञान के रूप में हम लोगों के बीच सूक्ष्म रूप में विद्यमान है गुरुदेव ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके द्वारा जलाई गई ज्ञान की अखंड ज्योत संपूर्ण विश्व में सनातन परंपरा के रूप में लहरा रही है उन्होंने कहा गुरुदेव मेरी नैया पार लगा देना अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना गुरुदेव मेरी नैया पार लगा देना इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज महामंडलेश्वर विष्णु तीर्थ महाराज स्वामी शंकरानंद महाराज महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी भगवत स्वरूप महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज स्वामी केशवानंद महाराज पंडित चिंतामणि शांति प्रकाश महाराज स्वामी दर्शनानंद महाराज म स्वामी संतोषानंद महाराज आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त कियेमनोजानंद वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।