हरिद्वार ब्रह्मपुरी स्थित दूधाधारी आश्रम मे रामानंदीय वैष्णव मंडल हरिद्वार एवं वैष्णो मंडल विरक्त समिति ऋषिकेष,संत महापुरुषों की गरिमा में उपस्थिति में तिलक कर चादर ओढ़ कर श्री महंत पद पर पटाअभिषेक किया

हरिद्वार ब्रह्मपुरी स्थित दूधाधारी आश्रम मे रामानंदीय वैष्णव मंडल हरिद्वार एवं वैष्णो मंडल विरक्त समिति ऋषिकेश तथा हरिद्वार केआश्रम मठ मंदिरो के संत महापुरुषों की गरिमा में उपस्थिति में तिलक कर चादर ओढ़ कर श्री महंत पद पर पटाअभिषेक किया महंत साध्वी रामदास जी महाराज ने अपने परम शिष्य जयराम दास जी महाराज को श्री महंत नियुक्त किया इस अवसर पर वैष्णो संप्रदाय के सभी संत मौजूद थे जगतगुरु परम पूज्य अयोध्या दास जी महाराज बाबा हट योगी जी महाराज श्री महंत रघुवर दास महाराज महंत नारायण दास पटवारी महंत सूरज दास महंत दयाराम दास स्वामी प्रेमानंद महंत शंभू दास सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा नवनियुक्त श्री महंत जयराम दास जी को अपनी मंगल कामनाएं प्रेषित की।