हरिद्वार सैनी आश्रम मे राष्ट्रीय परिवार के संस्थापक कुलवंत सिंह चड्डा के नेतृत्व मे 11 बेटियो का सामूहिक विवाह भावपूर्ण खुशी व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

प्रमोद कुमार,हरिद्वार सैनी आश्रम मे राष्ट्रीय परिवार के संस्थापक कुलवंत सिंह चड्डा के नेतृत्व मे 11 बेटियो का सामूहिक विवाह भावपूर्ण खुशी व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।सैनी आश्रम मे हरिद्वार एवं विभिन्न क्षेत्रो की भीड वर वधु को आशीर्वाद देने पधारी हुई थी।इस दौरान सैनी आश्रम मे वर वधु के विवाह हेतु सुन्दर मंडप बैड बाजो की धुन के साथ एक सुंदर माहौल मे 11 कन्याओ का विवाह सम्पन्न हुआ।
 
इस अवसर पर हिन्दू विवाह जोड़ो ने जन्मो जन्मो तक साथ निभाने की रस्मे निभाई इस अवसर पर वर वधु को आशीर्वाद देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार के लोकप्रिय डॉ सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि हमे यह गौरव हासिल हुआ।
बेटियो के सामूहिक विवाह मे बोलते हुए राष्ट्रीय भागवत परिवार के संस्थापक अध्यक्ष कुलवंत सिंह चड्डा ने कहा कि समाज में ऐसे कई लोग हैं, जो आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटी की शादी करने में अपने आपको असमर्थ महसूस करते हैं। हर समाज के व्यक्ति को ऐसे लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि गरीब की बेटी की शादी में सहयोग से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।ऐसे पुण्य कार्य मे सर्वसमाज के प्रत्येक व्यक्ति को बढ चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी बेटियो को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
सामूहिक विवाह समारोह मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय भागवत परिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलवंत सिंह चड्ढा प्रतिमा शर्मा,राष्ट्रीय महामंत्री राजीव शर्मा ,मनीराम, लोकेश कुमार (समाजसेवी),श्रीमति रविन्द्र कौर संरक्षक भागवत परिवार,राखी चौहान, महंत प्रदीप गोस्वामी,पुष्पा रानी,सरिता नेगी,रवि चौहान,गोविन्द कृष्णम,साध्वी प्रज्ञा,अंजलि रावत,निशांत बिरला,सुमन सकलानी,सुधा शर्मा,शशांक, ममता, अनीता, अमित गुप्ता,संजय,अरुण आदि सैकड़ो महिलाओ पुरूषो ने भाग लिया।