महानगर युवा इंटक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष युवा इंटक के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय को टोल प्लाजा पर हो रही असुविधाओ हेतु मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन सौपा।

प्रमोद कुमार,हरिद्वार महानगर युवा इंटक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष युवा इंटक के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया और कहा पूरे संपूर्ण उत्तराखंड टोल प्लाजा और बहादराबाद टोल प्लाजा में जो सुविधाएं दी जाती हैं उनका रूल एंड रेगुलेशन के साथ डिस्प्ले नहीं किया जाता है टोल प्लाजा के नियम पर बड़ा बदलाव किया है जिसमें टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से ज्यादा इंतजार करने पर टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा इस नियम को टोल प्लाजा बहादराबाद हरिद्वार में लागू किया जाए इसके साथ नहीं का यह नियम भी लागू किया जाएगी 100 मीटर से लंबा जाम लगने पर वाहनों से से टोल ना वसूला जाए तो इस स्थिति में टोल टैक्स फ्री कर दिया जाएगा ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि टोल प्लाजा पर ट्रैफिक के बढ़ाने वाले जाम नहीं लगेंगे और वाहनों की आवाज आई सामान्य गति से चलती रहे नए रूल को लागू करने के लिए टोल कलेक्शन पॉइंट्स पर भी पीली लाइन खींची जाएगी टोल ठेकेदार को निर्देश दिया जाएगा कि अगर ट्रैफिक पीली लाइन से आगे जाता है तो वाहन चालकों के लिए टोल माफ कर दिया जाए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कहना है कि फास्ट ट्रैक अनिवार्य होने के बाद ज्यादा टोल प्लाजा में वाहनों को इंतजार नहीं करना पड़ता है जिसके चलते 100 मीटर की लंबी लाइन नहीं लगते हैं पर ऐसा उत्तराखंड और बहादराबाद टोल प्लाजा में कहीं भी नजर नहीं आ रहा है यह भी नियम है कि टोल जमा करने के बाद प्राप्त रसीद से कई तरह की सुविधा दी जाती हैं आप हाईवे पर सफर कर रहे हैं और अपने टाल दे रखा है तो टोल बूथ आपको टोल राशिद सीधे प्रदान करते हैं इस रसीद से आप किसी भी आपात स्थिति जैसे कार खराब होने या दुर्घटना के मामले में टोल से हर तरह की मदद मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं वह एंबुलेंस, फायर एम्बुलेंस और टोइंग क्रेन के साथ आपकी मदद कर सकते हैं भी रास्ते में किसी प्रकार की घटना होने पर आपके टोल प्लाजा के आपातकालीन नंबर पर 1033 कॉल करना होगा टोल प्लाजा आपको पेट्रोल खत्म होने की स्थिति में पेट्रोल और पंचर होने की स्थिति में उसकी ठीक करने की भी सुविधा उपलब्ध कराएगा टोल प्लाजा के पास शौचालय और पीने के पानी की सुविधा की मुख्य सुविधा होती है जिसकी जानकारी आम आदमी को नहीं है और टोल प्लाजा इसे डिस्प्ले ना करके आम आम जनता को यह सुविधा प्रदान नहीं करते जी और जनता को इसकी जानकारी भी नहीं है इसलिए इसका डिस्प्ले होना टोल प्लाजा पर जरूरी हो जाता है आए दिन टोल प्लाजा पर किसी न किसी कारण से लड़ाई झगड़े होते रहते हैं इसके मध्य नजर जितने भी कर्मचारी टोल प्लाजा पर काम करते हैं उनका लोकल थानों में सत्यापन जरूरी होना चाहिए टोल प्लाजा के आसपास रह रहे 20 किलोमीटर के दायरे में जो भी लोग रह रहे हैं उनसे बिना पैसे लिए पास बने चाहिए ताकि उन्हें यह सुविधा प्रदान हो सके आसपास की जनता को असुविधा ना हो पहले भी ठेकेदारों ने फ्री में पास बना कर दिए हैं पर कुछ ठेकेदार जिसमें आना-कानी करते हैं टोल प्लाजा मशीन खराब होती है यह गलती टोल प्लाजा वालों की है इसका भुगतान भी टोल प्लाजा वाले कंपनियों को करना चाहिए पर वह यात्रियों और आम जनता के साथ बदतमीजी दिखाकर जबरदस्ती उनसे कैश में पैसे लेते हैं ऐसी स्थिति में वाहन चालकों से जिनके फास्ट टैग में पैसे होते हैं टोल टैक्स माफ करना चाहिए मौके पर मंजू रानी पूजा अरोड़ा लक्ष्मी मिश्रा विशाल कुमार फेयाज अली प्रवीण मिश्रा वीना कपूर विकास रस्तोगी अमित कंबोज आदि मौजूद थे