सत्य की डगर बड़ी कठिन होती है पर एक दिन सत्य की ही विजय होती है श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज

हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर के परमाध्यक्ष श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा सत्य की डगर बड़ी कठिन होती है किंतु सच्चाई की राह पर चलने वाले की कभी हार नहीं होती एक दिन विजय सच्चाई की डगर पर चलने वाले को ही प्राप्त होती है जिस प्रकार भगवान राम ने रावण से युद्ध किया बुराई की हार हुई सच्चाई की जीत हुई जिस प्रकार कौरवों ने पांडवों ने आपस में युद्ध किया लेकिन सच्चाई की डगर पर चलने वालों की जीत हुई और कौरवों को हर का मुंह देखना पड़ा और बुराई की राह पर चलने के लिए कुल सहित अपना विनाश करना पड़ा इसलिए हे भक्तजनों सच्चाई की डगर कठिन जरूर है लेकिन जीत सच्चाई की ही होती है इसलिए हमेशा सच्चाई की राह पर चलो हरि का भजन करो भगवान हरि तुम्हारे सभी कष्ट हर लेंगे सभापुर दिल्ली दरबार मे 31 दिसंबर 2023 को विशाल शोभा यात्रा निकली जाएगी तत्पश्चात दरबार लगेगा सभी भक्त समय से पहुंचकर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाएं इस अवसर पर वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सरवन दास महाराज सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए