हरिद्वार भूपतवाला स्थित विशुद्ध आश्रम धमार्थ ट्रस्ट में वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ

मनोज ठाकुर,हरिद्वार भूपतवाला स्थित विशुद्ध आश्रम धमार्थ ट्रस्ट में वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ इस अवसर पर भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री महंत रतन देवी महाराज ने कहा गुरु ज्ञान का दर्पण होते हैं भक्तों को गुरु ही सत्य का मार्ग दिखा सकते हैं गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं गुरु के बिना कल्याण संभव नहीं गुरु के बिना गति संभव नहीं गुरु हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में संत महंत भक्तगणों ने भाग लिया इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज रवि देव महाराज महंत सूरज दास महाराज स्वामी श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज प्रबंधक शैलेंद्र पाल अध्यक्ष हरदिल सिंह सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।