हरिद्वार संयास रोड स्थित कनखल में श्री सूरत गिरी बंगले में परम पूज्य गुरुदेव की 27वीं पवन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

हरिद्वार संयास रोड स्थित कनखल में श्री सूरत गिरी बंगले में परम पूज्य गुरुदेव की 27वीं पवन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए जूना अखाड़े के पूर्व सचिव श्री देवानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा गुरु के बिना इस सृष्टि में ज्ञान संभव नहीं गुरु भक्तों के लिए साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति होते हैं श्री दयानंद सरस्वती महाराज ज्ञान एवं त्याग की एक अखंड मूर्ति थे उन्होंने सनातन परंपरा को विश्व भर में फैलने का कार्य किया उन्होंने भक्तजनों को सत्य का मार्ग दिखाया कल्याण की ओर अग्रसर किया ऐसी पुण्य पवन विभूति को उनकी 27वीं पावन पुण्यतिथि के अवसर पर हम शत-शत नमन करते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर दयानंद तीर्थ महाराज स्वामी कपिलानंद महाराज ऋषिराज विश्वेश्वरानंद गिरी महाराज महंत अरुण दास महामंडलेश्वर जय देव सरस्वती महाराज विनोद गिरि महाराज हनुमान महाराज भोलाचंद महामंडलेश्वर रामेश्वरम महाराज देवानंद सरस्वती श्याम गिरि महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित रहे।