ज्ञान का भव्य प्रकाश मनुष्य के जीवन में गुरु ही उदय कर सकते हैं महामंडलेश्वर परम पूज्य संजय गिरी महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार मुंबई समुद्र तट से लगभग 70 किलोमीटर दूर अपने श्रीमुख से भक्तजनों के बीच ज्ञान की वर्षा करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा मनुष्य के ज्ञान चक्षु सिर्फ गुरु ही खोल सकते हैं मनुष्य के मस्तिष्क और बुद्धि का विकास अपने ज्ञान के माध्यम से गुरु ही कर सकते हैं गुरु ही मनुष्य के मस्तिष्क और मन मंदिर में बसे अंधकार को दूर कर वहां ज्ञान रूपी प्रकाश का उदय कर सकते हैं अज्ञान रूपी अंधकार का विनाश कर सकते हैं गुरु ही मनुष्य को भवसागर पार करा सकते हैं ऐसे ही परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री श्री प्रेम गिरि जी महाराज अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सभापति पंचायती श्री जूना अखाड़ा तथा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री श्री हरि गिरि जी महाराज अंतरराष्ट्रीय संरक्षक पंचायती श्री जूना अखाड़ा है जो अपने ज्ञान रूपी प्रकाश के माध्यम से भक्तों को सत्य और कल्याण का मार्ग दिखाते हैं भक्तों को ईश्वर से जोड़ते हुए उन्हें सत्य का पथ दिखाते हैं तथा सनातन धर्म को और अधिक प्रखर बनाने के लिए विश्व भर में शंखनाद कर सनातन परंपरा को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं मै ऐसे सतगुरु के श्री चरणों में सत सत नमन करता हूं सादर वंदन करता हूं साथ ही है भक्तजनों अगर कल्याण चाहते हो तो गुरु के बताए मार्ग पर चलो गुरु की दी गई शिक्षा के अनुरूप हरि भजन करो आपके जीवन के सभी संताप कट जाएंगे आपका कल्याण होगा।