गुरु ही मनुष्य को समाज और धर्म के अनुकूल जीवन की शिक्षा दे सकते हैं श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष 1008 श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से ज्ञान रूपी अमृत वचनों की वर्षा करते हुए कहा गुरु ज्ञान का विशाल सागर होते हैं गुरु अपने भक्तों को अपने दिए गए ज्ञान के माध्यम से समाज और धर्म के अनुरूप ईश्वर के श्री चरणों की ओर ले जाते हुए मनुष्य के भाग्य का उदय कर देते हैं मनुष्य को विपरीत गलत दिशाओं से हटकर समाज देश और परिवार के बीच रहने तथा समाज के अनुकूल व्यवहार करने के लिए उसे व्यावहारिक बना देते हैं साथ ही गुरुदेव उसका लोक और परलोक सुधारने के लिए उसका ध्यान भगवान श्री हरि के चरणों की ओर केंद्रित करते हुए उसका ध्यान धर्म कर्म की ओर लगते हैं उसके कल्याण की ओर ले जाते हुए उसे सही रहा दिखाते हैं ऐसे ही परम प्रतापी जगत को कल्याण का मार्ग दिखाने वाले महापुरुष थे परम पूज्य गुरुदेव पंडित राम गोपाल शर्मा जी अलवर वाले बाबा उन्हीं के दिखाएं मार्ग पर चलते हुए आज सभापुर दिल्ली बालाजी दरबार देश कल्याण समाज कल्याण और लोक कल्याण की भावना से निस्वार्थ जन सेवा में लगा हुआ है जो भी सच्चे मन से दरबार में आता है अपने दुख दर्द मीटाकर हंसते गाते खुशियों की झोली भरकर अपने घर जाता है।