श्री भजनगढ़ आश्रम मे विशाल संत समागम कीर्तन का आयोजन किया गया

प्रमोद कुमार हरिद्वार
मनोज ठाकुर,हरिद्वार 21 जनवरी 2023 को खड़खड़ी स्थित श्री भजनगढ़ आश्रम मे विशाल संत समागम कीर्तन का आयोजन किया गया महंत मोहन सिंह जी महाराज ने सत्य वचन सुनते हुए भक्तजनों को निहाल किया उन्होंने कहा वाहेगुरु गुरु नानक देव के बताए मार्ग पर चलो भूखे को रोटी प्यासे को पानी अगर समय पर मिल जाए तो इससे बड़ी कोई सेवा नहीं इससे बड़ा कोई पुरुषार्थ नहीं इससे बड़ा कोई धर्मार्थ नहीं गुरु करुणा निधान होते हैं गुरु कृपा के सागर है गुरु अपने भक्तों को उंगली पड़कर कल्याण की ओर ले जाते हैं गुरु ही भक्तों में भजन कीर्तन सत्संग के माध्यम से अच्छे संस्कार और अच्छी संगत उत्पन्न करते वाहेगुरु गुरु नानक देव जी महाराज ने कहा है जो सत्य की राह पर चलता है उसकी कभी हार नहीं होती सत्य की डगर कठिन है किंतु वही सत्य है वही सनातन है संत तीरथ सिंह महाराज ने कहा भजन कीर्तन अच्छी संगत मनुष्य को कल्याण की ओर अग्रसर करते हुए उसे वाहेगुरु की शरण प्रदान करती है महंत जगजीत सिंह महाराज ने कहा गुरु का दरबार भक्तों के लिए सत्य की राह की पगडंडी है जो गुरु के दरबार से होकर सीधे वाहेगुरु के दरबार तक पहुंचती है सत्संग और संतों की संगत मनुष्य का लोक और परलोक दोनों सुधार देता है इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज महंत मोहन सिंह संत तीरथ सिंह महंत नारायण दास पटवारी स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत गुरमल सिंह महंत जय रामदास महंत गजेंद्र गिरी नागा बाबा महंत गुरमल सिंह महंत जमुना गिरी डॉ हरिहरानंद जगजीत सिंह महंत विक्रम बाबा कोतवालरामदास महाराज धर्मदास महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद गगन देवगिरी वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित रहे।