विधायक इंजी रवि बहादुर ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लालवाला की जनता को दी विकास की बड़ी सौगात

 
प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार ज्वालापुर विधानसभा की जनता के हित व क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने वाले ज्वालापुर के विधायक इंजी रवि बहादुर ने रविवार को ग्राम लालवाला में ग्रामवासियों की मांगों और जरूरतों के अनुसार लगभग 73 लाख रुपये के लागत से बने वाली सड़क का विधायक ने निरीक्षण किया व नेहरू सिचाई कॉलोनी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर में 11 लाख रुपये विकास कार्यों का शिलान्यास एवं ग्रामीण जनों से फीता कटवाकर उद्घाटन किया गया ।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजनो की समस्याओं को सुना। वही तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने विधायक इंजी रवि बहादुर का फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। विधायक इंजी रवि बहादुर ने जनता के अभाव-अभियोग सुने। विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
।इस मौके पर सुरेश शर्मा असरफ अली , ताहिर प्रधान हारून पीसीसी सदस्य ,अय्यूब चौधरी सिंह, अरविंद यादव अशोक कुमार कुसुम शर्मा शबनम मुस्कान इरफान अतुल असलम कय्यूम चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे ।