गुरुओं के गुरु जगतगुरु रविदास जन्मदिवस पर भी एक दिवसीय छुट्टी की घोषणा कर अनुसूचित जाति समाज को ही नहीं बल्कि सर्व समाज को एक तोहफे के रूप दे भारत सरकार:- गीताराम जायसवाल

प्रमोद कुमार हरिद्वार
 
देहरादून 8 फरवरी 2024 को रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष एवं समाज सेवक गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 24 फरवरी 2024 को गुरुओं के गुरु जगतगुरु रविदास महाराज जी के जन्मदिवस/ प्रकाशउत्सव पूरे देश मे खुशियां मनाई जाती है औऱ देश में नही बल्कि पूरे विश्व जगतगुरु रविदास महाराज जी के जन्मदिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है।
हर वर्ष की भांति इस बार भी पूरे देश मे जन्मदिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा संस्था के अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि जिस प्रकार से श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन भारत में एक दिवसीय छुट्टी की घोषणा की गई थी उसी गुरुओं के गुरु जगतगुरु रविदास जन्मदिवस पर भी एक दिवसीय छुट्टी की घोषणा कर अनुसूचित जाति समाज को ही नहीं बल्कि सर्व समाज को एक तोहफे के रूप दे जिससे सर्व समाज के लोग अपने जगतगुरु जी की जयंती समारोह में जाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके और पूरे देश एक संदेश जाए कि जगतगुरु रविदास जयंती समारोह पर भारत सरकार ने राम प्राण प्रतिष्ठा की तरह ही रविदास जयंती मनाने के लिए पूरे देश में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है।
हम यह अपने समाज की ओर से उत्तराखंड सरकार से और भारत सरकार से दोनों से माांग कर रहे हैं कि एक दिन का अवकाश घोषित करे क्योंकि जगतगुरु रविदास महाराज जी ने केवल एक जाति विशेष के लिए कार्य नही किया बल्कि सर्व समाज के लिए काम किया जाति भेदभाव समाप्त करने की लड़ाई लड़ी थी उन्होंने समाज को एक अच्छी राह दिखाने का काम किया है जो गुरू जी कहा था कि
मन चंगा तो कटौती में गंगा जो उनकी शरण में आया उसका उद्धार किया ,गुरु गोविंद दो खड़े, काके लागूं पाए बलहारी गुरु अपने गोविंद दियो बताए इसलिए जगतगुरु सबसे पहले पूजे जाते और भगवान बाद में क्योंकि भगवान तक जाने का रास्ता हमे हमारे गुरुजी ने ही बताया है।
श्री जायसवाल ने कहा कि उस दिन सभी प्रदेशो में शराबबंदी की घोषणा भी की जानी चाहिए उस दिन कोई भी शराब का ठेका खुला नही होना चाहिए ताकि परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज जी की शोभायात्रा मे कोई विघ्न पैदा ना हो।