सभी भक्तों के कष्ट हरने श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर 26 मार्च को आ रहे हैं परम पूज्य गुरुदेव श्यामसुंदर दास जी महाराज

प्रमोद कुमार हरिद्वार
मनोज ठाकुर,हरिद्वार श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर कांगड़ी के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा गुरुद्वारा कहे गए सत्य वचन कभी मिथ्या नहीं जाते वह पत्थर की लकीर होते हैं इस जगत में गुरु की महिमा बड़ी ही अपरमपार है इस जगत में धर्म-कर्म सत्संग हरि भजन के माध्यम से गुरु ही भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाते हैं गुरु ही भक्तों के इस पृथ्वी लोक पर भगवान के प्रतिनिधि के रूप में तारणहार है गुरु के बिना ईश्वर तक पहुंच पाना संभव नहीं गुरु ज्ञान की विशाल गंगा होते हैं उनके ज्ञान रूपी सरोवर में गोते लगाने वाले भक्त भवसागर पार हो जाते हैं परम पूज्य गुरुदेव पं श्री राम गोपाल शर्मा जी अलवर वाले बाबा इस पृथ्वी लोक पर भक्तों के लिए साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे उन्होंने लाखों भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया अपने तपोवल के माध्यम से लाखों भक्तों के कष्ट हरे परम पूज्य गुरुदेव ने संपूर्ण विश्व में ईश्वर की महिमा का गुणगान किया धर्म का प्रचार किया सनातन परंपरा को आगे बढ़ाया उन्हीं के मार्गदर्शन में मैंने उनके द्वारा दिए गए ज्ञान के माध्यम से सभापुर हनुमान शिव मंदिर दिल्ली दरबार में बालाजी की कृपा से धर्म की अलख जगा रखी है जो भी भक्त सच्चे मन से सच्ची आस्था के साथ श्रद्धा के साथ इस दरबार में आता है उनके मन के सभी संताप मिट जाते हैं उन्हें मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है आज तक कोई भी भक्त इस दरबार से निराश नहीं लौटा जो भी आया वह परेशान संताप ग्रस्त आया किंतु दरबार में माथा टेकने के बाद उसके मन के सभी संताप दूर हो गए सभी कष्ट हरे गए यह सब परम पूज्य गुरुदेव तथा बालाजी महाराज की कृपा है साथ ही परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति श्री महंत श्याम सुंदर दास जी महाराज द्वारा की गई कठोर तपस्या का फल है कि उनके भक्त मन्नतो की झोलियां फैलाकर आते हैं और खुशियों की झोलियां भरकर अपने घर को हंसते गाते हैं दीपावली के अवसर पर एक विशेष दरबार 26 मार्च 2024 को श्री बालाजी की कृपा से श्री श्याम वैकुंठ धाम श्यामपुर कांगड़ी हरिद्वार में लगने जा रहा है जहां हरे जाएंगे सभी भक्तो के कष्ट