4 September 2025

बीएचईएल में मैमोग्राफी एवं पेस मेकर जांच शिविरों का आयोजन:- डॉ.शारदा स्वरूप

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार 

हरिद्वार 12 फरवरी,बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सालय में, नि:शुल्क मैमोग्राफी एवं पेसमेकर जांच शिविरों का आयोजन किया गया । इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किए गए मैमोग्राफी जॉंच शिविर में, 45 वर्ष से अध‍िक आयु की लगभग 30 मह‍िलाओं का, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मैमोग्राफी टेस्ट किया गया । साथ ही पेसमेकर जांच शिविर में मैक्स सुपर स्पेश‍ियल‍िटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के ह्रदय रोग व‍िशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा, लगभग 48 मरीजों के पेसमेकर की जॉंच की गई ।

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) रानीपुर ब्रांच के सहयोग से आयोजित इन शिविरों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए, बीएचईएल हरिद्वार के प्रबंधन ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से, बीएचईएल कर्मचारियों एवं उनके पर‍िजनों को बहुत लाभ मिलता है । उन्होंने कहा कि हर‍िद्वार में रहकर ही इन उच्च स्तरीय जॉंचों से जहां एक तरफ बीमारी की संभावना का शुरू में ही पता चल जाता है, वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों का कीमती समय भी बचता है ।

इस अवसर पर प्रमुख (च‍िकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप, डा. एस. पी. सिंह, डा. यू. एस. शिल्पी सहित अनेक च‍िकित्सक, पैरामेडीकल स्टॉफ के सदस्य, बीएचईएल कर्मचारी एवं उनके परिजन आदि उपस्थित थे ।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.