श्री गुरु रविदास लीला समिति रजि. के 65वें वार्षिकोत्सव आरती वंदन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया:- श्यामल कुमार

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार,श्री गुरु रविदास लीला समिति मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार का 65वां वार्षिकोत्सव समारोह गुरु रविदास महाराज के 647वें जन्मोत्सव पर रंग मंच पर स्थानीय कलाकारो द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। लीला मे मीराबाई राणा सांगा का दरबार की आकर्षक लीला देखकर दर्शको का मन मोह लिया।
 
गुरु रविदास लीला समिति रजि.के आरती वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार शर्मा मुख्य निर्देशक श्रीराम लीला कमेटी बीएचईएल हरिद्वार,विशिष्ठ अतिथि सतेन्द्र कुमार समाजसेवी राशन डीलर द्वारा श्री गुरु रविदास लीला के 65वें वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया,श्री गुरु रविदास लीला समिति के समस्त सदस्यो एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियो ने मुख्य अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामकुमार शर्मा ने कहा कि संत रविदास ने जात-पात को खत्म किया। उन्होने देश को एकता के सूत्र मे बांधने का काम किया।हम सभी को उनसे शिक्षा लेनी चाहिए।साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए
उन्होनें कहा कि देश मे व्याप्त कुरीतियो को खत्म करने के लिए संत रविदास के बताए रास्ते विशिष्ठ है।वह हर समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलते थे।कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास महाराज के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सतेन्द्र कुमार ने कहा कि
समाज के युवाओ को कुरीतियो को त्याग कर देश हित व समाज हित मे कार्य करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
श्री गुरु रविदास लीला समिति रजि.के अध्यक्ष श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग ने संत रविदास की लीला के 8वें दिन की मुख्य लीला के बारे मे बताया कि मीराबाई संत रविदास को अपना गुरु मान लेती है।तो चितौड के महाराज राणा सांगा जब यह पता चलता है तो वह मीरा को मारने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाता है और अपने मंत्री को जहर का प्रबंध करने के लिए बोलता है मंत्री जहर का प्याला लेकर मीरा के पास जाता है मीरा उस जहर के प्याले को पी लेती है लेकिन मीराबाई को कुछ नही होता है।मीराबाई की इस भक्ति को देखकर महाराज भी प्रसन्न हो जाते है।और वह भी अपने राज्य मे संत रविदास को रहने के लिए आमंत्रित करते है।
श्री गुरु रविदास लीला समिति रजि.मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार के समस्त पदाधिकारियो द्वारा मुख्य अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
श्री गुरु रविदास लीला समिति रजि.के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रवि प्रकाश संयोजक,अशोक हरदयाल सह संयोजक, श्यामल प्रधान अध्यक्ष,शिव पाल रवि उपाध्यक्ष,योगेंद्र पाल रवि महामंत्री, राजन कुमार कोषाध्यक्ष, अरविन्द नौटियाल उप कोषाध्यक्ष,किरण पाल आडीटर,तीर्थ पाल रवि,जयन्ती प्रकाश,टेकचंद, पदम सिंह,अशोक कुमार, देवानंद,डेविड मुखिया,मोदीमल तेगवाल, विजय पाल सिंह,मेहरचंद नौटियाल,जयन्ती भूषण,रमेश भूषण, कमाल सिंह, विशाल मुखिया,कुशल पाल सिंह, किशनचंद,आशीष कुमार, किशोर पाल,ब्रजेश कुमार, डॉ. देशराज, विजयपाल, अजय मुखिया ,रक्षक लाम्बा,विनोद कुमार,गोपाल सिंह,योगेश कुमार,पवन दबौड़िए ,दीपांशु, अभिषेक कुमार, अमरदीप, संदीप, महीपाल सिंह, सतीश कुमार, नवीन कुमार धर्मपाल सिंह आदि सैकड़ो महिलाए पुरूष बच्चे उपस्थित हुए और पुण्य के भागी बने।लीला समिति का सफल संचालन योगेंद्र पाल रवि द्वारा किया गया।