आँल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) उत्तराखंड राज्य का 8वाँ सम्मेलन एटक यूनियन कार्यालय, लुम्बा-नागर मैमोरियल भवन बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार पर आयोजित किया गया।

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 28.05.2023 को आँल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) उत्तराखंड राज्य का 8वाँ सम्मेलन एटक यूनियन कार्यालय,लुम्बा-नागर,मैमोरियल भवन , 59/3/5बी, बीएचईएल, रानीपुर, हरिद्वार पर आयोजित किया गया।
सम्मेलन की शुरुआत प्रांतीय अध्यक्ष का. एम.एस. त्यागी ने ध्वजारोहण करके की तथा इसके उपरांत उपस्थित सभी साथियों द्वारा यूनियन के पूर्व अध्यक्ष का. आर.के. गर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
राज्य सम्मेलन का उद्घाटन का. समर भंडारी, सदस्य ,राष्ट्रीय परिषद सीपीआई द्वारा किया गया एवं उन्होने साथियो को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर वर्ग के हित मे नही है एवं मजदूर वर्ग को जाति धर्म के आधार पर बाटकर मजदूरों की जायज समस्याओं से ध्यान भटकाया जा रहा है एवं इसकी आड मे लगातार मजदूर वर्ग का शोषण जारी है।
कार्यक्रम का संचालन का. ए.के. दास, महासचिव, आँल इंडिया भेल ट्रेड यूनियन फेडरेशन (एटक) ने किया इस दौरान उन्होने कहा कि आज के दौर मे केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों का निजीकरण एक सोची समझी रणनीति के तहत किया किया जा रहा है एवं देश के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले संस्थानो को तबाह कर गिने चुने पूंजिपतियों को सौंपा जा रहा है।
का. अशोक शर्मा , महामंत्री ने इस दौरान अपने विगत त्रैवार्षिक कार्यकाल की अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा उत्तराखंड के अंदर एटक से संबद्ध यूनियनो की स्थिति पर विस्तार से अपनी बात रखी तथा साथियों से अपने अपने क्षेत्र मे एटक को मजबूत करने के लिये कार्य करने की अपील की।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष का. एम. एस. त्यागी ने कहा आज मजदूर वर्ग को एकजुट होकर संघर्ष कर अपने अस्तित्व को बचाने की जरुरत है एवं आज जो श्रम कानूनो पर लगातार हमले हो रहे वह मजदूर वर्ग की कमर तोडने का कार्य कर रहे है इससे बचने का एक ही रास्ता है एवं वह है सिर्फ संघर्ष संघर्ष एवं तीव्र संघर्ष । आज हम सभी साथियो को प्रण लेना चाहिये कि हम मजदूर वर्ग के हितो की रक्षा के लिये मजबूती से संघर्ष करेंगे एवं अपने वर्ग हितो की अनदेखी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेंगे।
इस दौरान सरकार से मुख्य रुप से निम्न माँगो का प्रस्ताव रखा गयाः
1.) न्यूनतम वेतन ₹25000 घोषित किया जाये।
2.) चार श्रम संहिताओं को निरस्त करो।
3.) सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण बंद करो।
4.) सिडकुल उद्योगों मे श्रम कानूनो का सख्ती से पालन करो।
 
आज वर्ष 2023 से 2026 के लिये त्रैवार्षिक कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुआ।
जोकि निम्न प्रकार से हैः
अध्यक्ष : एम.एस. त्यागी
महासचिव: अशोक शर्मा
उपमहासचिव : ए.के. दास, आर.पी. बडोनी
उपाध्यक्ष: समर भंडारी, केपी सिंह, सुभाष त्यागी, विनोद ध्यानी
सचिव: अमृत रंजन, दीपक शांडिल्य, लक्ष्मी नारायण भट्ट, महावीर भट्ट, चंद्रबली तिवारी
कोषाध्यक्ष: एस.पी. भट्ट
कार्यकारिणी सदस्य: अवधेश कुमार, सौरभ त्यागी, एम.एस. वर्मा, पूरण सिंह नेगी, अनिल उनियाल, दीपू पाण्डेय, मदन खालसा, गुरमीत, सतीश कश्यप, भुवनेश्वर महतो, श्रीमती सुमन लता शाह।
इस दौरान एटक (सीएफएफपी) के महामंत्री परमाल सिंह, का.अध्यक्ष नईम खान, एटक (हीप) के अध्यक्ष अजीत सिंह, महामंत्री अमृत रंजन, एटक (हीप) के संरक्षक मनमोहन कुमार, रामसंजीवन, तरुण डूडेजा, घनश्याम यादव, विकास चौधरी, रविप्रताप राय , सुभाष त्यागी, संदीप चौधरी, प्रदुमन त्यागी, रजनीश धीमान, , पवन कुमार, संतोष तिवारी, रविकान्त त्यागी, सतवीर सिंह, नरेश कुमार, दिलिप साहू, संजय कुमार, राम अवतार , सुरेन्द्र कुमार, रोहित सिंह, संकल्प त्यागी, विक्रांत त्यागी, लोकेश कुमार, सुरेश पाल, सचिन शर्मा, चंद्रभूषण, प्रशांत कुमार, भूवनेश्वर महतो, धर्मेंद्र कुमार, भूषण मेहता, राजीव शर्मा, गोपाल शर्मा, जितेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार, गजेंद्र कुमार, अजय कुमार, दीपक शांडिल्य, चिरंजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।