वाल्मीकि मंदिर कुंज गली मे आप ने लगाया निशुल्क जनसेवार्थ कैंप

विज्ञापन

प्रमोद कुमार 
हरिद्वार 28 मई 2023,आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 4 कुंज गली वाल्मीकि मंदिर में आप की वार्ड अध्यक्ष गीता देवी के नेतृत्व में निशुल्क जनसेवार्थ कैंप लगाकर जन समस्याएं सुनी और उनका निराकरण कराया । इस अवसर पर दर्जनों महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और भारी मात्रा में क्षेत्रवासियों ने अपना पंजीकरण कराया।

इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा की आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। बढ़ती महंगाई के दौर में आम आदमी का बुरा हाल है । केंद्र एवं राज्य सरकारों ने आम आदमी पार्टी की मूलभूत सुविधाएं व अधिकारियों से उन्हें वंचित रखा है। आम आदमी पार्टी प्रत्येक रविवार को निशुल्क जनसेवार्थ कैंप के माध्यम से लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण कर महंगाई के दौर में उन्हें राहत देने का कार्य कर रही है।
पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने कहा की आज हर वर्ग अपने आपको पीड़ित और उपेक्षित महसूस कर रहा है। महंगाई के चलते महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो रहा है। आम आदमी पार्टी जनसेवार्थ कैंप के माध्यम से सिविल रिपेयर का कार्य निशुल्क चला रही है। अब तक 200 से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निराकरण कैंप के माध्यम से किया जा चुका है।
विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार क्षेत्र अनिल सती ने कहा अब तक 4 वार्डों में कैंप के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण करने का काम आम आदमी पार्टी कर रही है। जनता दिल्ली और पंजाब सरकार के कार्यों से प्रभावित है और आम आदमी पार्टी पर अपना विश्वास व्यक्त कर रही है ।हर वार्ड में भी कई समस्याएं हैं जिनका समाधान करने में वहां के पार्षद नाकाम रहे हैं। क्षेत्र की जनता भी अब बदलाव चाहती है। आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर कई महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष हरिद्वार अनिल सती, संगठन महासचिव आशीष गॉड , सीवाईएसएस जिलाध्यक्ष अमनदीप, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन वर्मन, विधानसभा उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष गीता देवी, वार्ड अध्यक्ष मानिक गिरी, विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पिटर, वार्ड अध्यक्ष काके कौशल, राकेश यादव, लकी राम सैनी, जिला कार्यालय प्रभारी संजय गौतम मौजूद रहे।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.