राजकीय उच्त्तचर माध्यमिक विद्यालय टांडाटीरा मे शारीरिक शिक्षा जानकारी कार्यक्रम आयोजित

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) राजकीय उच्त्तचर माध्यमिक विद्यालय टांडाटीरा मे मनुष्य के जीवन में समय-समय पर होने वाले परिवर्तन जैसे की भावनात्मक परिवर्तन हार्मोंस परिवर्तन मानसिक परिवर्तन किशोर अवस्था परिवर्तन तथा भटकाव परिवर्तन आदि पर सही समय पर सही मार्गदर्शन तथा सही जानकारी नव पीढ़ी को नशाखोरी तथा गलत मार्ग पर जाने से बचा सकती है तथा स्वास्थ्य और करियर से संबंधित जानकारी भी नव पीढ़ी के लिए विशेष महत्व रखती है किशोर अवस्था शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन करने का यही महत्व है की नई पीढ़ी को सही समय पर सही जानकारी देकर उसे सही दिशा की ओर परिवर्तित किया जा सके या ढाला जा सके इस अवसर पर सम्मानित आकांक्षा मल्होत्रा सुपरवाइजर नीलम श्री नवीन कुमार सैनी संतोष अंजू चौधरी रीटा रानी सहित अनेको महानुभाव उपस्थित थे जिन्होंने युवा वर्ग को सही दिशा की ओर परिवर्तित होने के लिए प्रेरित किया।