सत्संग का अर्थ है सत्य की संगत महामंडलेश्वर श्री संजय गिरी महाराज

विज्ञापन
प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार ( वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) प्रेम गिरी वनखंडी धाम कांगड़ी में अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा सत्संग का अर्थ है सत्य की संगत अगर आप अपने जीवन में कार्यों से बचे हुए समय को सत्संग हरि भजन में लगाते हैं तो यह मनुष्य के लिए अति कल्याणकारी है सत्संग का अर्थ है सत्य की संगत करना सत्य की राह पर चलते हुए भगवान के श्री चरणों में अपना ध्यान लगाते हुए अपने इस मानव जीवन को सार्थक करना।
 
विज्ञापन