भक्ति ही भव तारिणी है श्री महंत सूरज दास जी महाराज

विज्ञापन
हरिद्वार ( वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए श्री महंत सूरज दास जी महाराज ने कहा इस संसार में राम का नाम और राम नाम की भक्ति ही भव तारिणी है अगर आप अपना कल्याण चाहते हो तो राम नाम की भक्ति करो राम नाम लिखने से जब पत्थर तैर सकते हैं तो यह नासवान जीवन भी भवसागर पार हो सकता है तो हे भक्तजनों राम नाम की भक्ति ही भव तारिणी है भक्ति में ही जीवन कल्याण का रहस्य छिपा हुआ है इसलिए जब भी समय मिले जय सियाराम जय जय सिया राम जय सियाराम जय जय सियाराम जय सियाराम जय जय सियाराम जय सियाराम जय जय सियाराम जय सियाराम जय जय सिया राम भजो।
विज्ञापन