ऋषि गंगा आश्रम में परम पूज्य स्वामी महंत उद्ययान गिरी जी महाराज ने अपनी जीवीत रहते शोडशी समष्टि आयोजित की

विज्ञापन
प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) रानी गली स्थित ऋषि गंगा आश्रम में परम पूज्य स्वामी महंत उद्ययान गिरी जी महाराज ने अपनी जीवीत रहते शोडशी समष्टि आयोजित की उन्होंने मरणोपरांत होने वाले सभी विधि विधान अपने जीवित रहते पूर्ण किए इस अवसर पर स्वामी ऋषि गिरी महाराज महंत परमानंदपुरी महाराज ग्वाला पुरी महाराज परमानंद गिरि महाराज ऋषिकेश गिरी महाराज ऋषि गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।
 
विज्ञापन