31 August 2025

जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने की मतदान अवश्य करने की अपील

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर) 2 अप्रैल। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार रजि.के अध्यक्ष राकेश वालिया ने सभी 19 अप्रैल को मतदान अवश्य करने की अपील की है। मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित जिला प्रेस क्लब की बैठक के दौरान अपील करते हुए अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व हैं। 19 अप्रैल को उत्तराखंड की पांच सीटों के लिए मतदान होना है। सभी को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। राकेश वालिया ने उत्तराखंड की पांचों सीटों से चुनाव लड़ रहे भाजपा, कांग्रेस सहित सभी दलों के प्रत्याशी से मांग करते हुए कहा कि पत्रकार लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग कर रहे हैं। जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। जो प्रत्याशी विजयी होकर लोकसभा में पहुंचे पत्रकार सुरक्षा कानून के मुद्दे को प्रमुख से उठाए। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का अहम अंग हैं। पत्रकार जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर समाधान का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इसलिए पत्रकारों की समस्याओं पर भी सरकार को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि सभी पत्रकार साथी संगठित होकर निष्पक्षता से अपने दायित्व का निर्वाह करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए सभी राजनीतिक दल समान हैं। इसलिए खबरों के संकलन व प्रकाशन में निष्पक्षता से कार्य करें। इस दौरान सभी ने मतदान अवश्य करने की शपथ भी ली। बैठक में अध्यक्ष राकेश वालिया, महामंत्री अनिल बिष्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज आलम खान, उपाध्यक्ष मनव्वर कुरैशी, उपाध्यक्ष नौशाद अली, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप, सचिव नीरज छाछर, सचिव सनोज कश्यप, संगठन मंत्री केशव चैहान, संगठन मंत्री सद्दाम हुसैन, प्रवक्ता कमल अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार,प्रमोद कुमार,परवीन कश्यप रक्षित वालिया, जावेद अंसारी, सरवर सिद्दकी,जावेद साबरी, तौकीर आलम सहित जिला प्रेस क्लब से जुड़े तमाम पत्रकार शामिल रहे।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.