योग आदिकाल से मनुष्य को निरोगी रखने की महान विधा है योगीराज श्री लाल जी महाराज श्री राम मुलख दरबार से निकली शोभा यात्रा

प्रमोद कुमार हरिद्वार
हरिद्वार(वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर)कनखल संयास रोड स्थित श्री राम मुखल दरबार मे चल रहे योग शिक्षा शिविर के समापन तथा रामनवमी के महापर्व पर भक्तजनों के बीच योग की अनेकों विधाओं का प्रदर्शन करते हुए परम पूज्य गुरुदेव प्रधान योगाचार्य योगीराज रामलाल जी महाराज ने कहा योग आज नहीं आया है योग आदिकाल से निरोगी रहने की एक महान विधा है जैसे परम पूज्य गुरुदेव स्वामी देवी दयाल जी महाराज प्रखर प्रचंड विद्वान महाप्रभु रामलाल जी महाराज परम पूज्य योगेश्वर मुलख राज जी महाराज ने विश्व भर में योग को पहुंचने का कार्य किया साथ ही परम पूज्य गुरुजनों ने सनातन संस्कृति भारतीय सभ्यता और आचार विचार संस्कृति को विश्व भर में प्रचारित करने का महान कार्य किया उन्हीं के दिखाये रास्ते पर चलते हुए परम पूज्य योगीराज लाल जी महाराज योग का प्रचार प्रसार विश्व के कई देशों में कर चुके हैं योग की शिक्षा दे चुके हैं साथ ही उन्होंने देश तथा विदेश में योग विद्या के माध्यम से अनेको रोगों से ग्रस्त रोगियों को ठीक किया परम पूज्य योगीराज श्री लाल जी महाराज ने कहा योग आदिकाल से हम लोगों के बीच है तथा यह भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पुरानी पहचान है आहार व्यवहार और विचारों की शुद्धता से योग के माध्यम से आप एक स्वस्थ जीवन प्राप्त कर सकते हैं मगर आवश्यकता है तो आज के दौर में सबसे पहले खान पीन की अशुद्धियां दूर करने की है साथ ही योग कुशल प्रशिक्षित आचार्य की देखरेख में ही करना चाहिए क्योंकि गलत तरह से करने से उसके गलत परिणाम भी हो सकते हैं श्री राम मुलख दरबार सदियों से योग की महान विद्या की जानकारी रखने वाले महान तपस्वी गुरुजनों की तपोस्थली रहा है रामनवमी के महापर्व पर सभी भक्तजनों ने योग के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति भी की साथ में विशाल शोभायात्रा शहर के बीचो-बीच निकल गई
 
जिसमें प्रधान योगाचार्य योगीराज श्री रामलाल जी महाराज तथा पूज्य माताजी योगाचार्य प्रभा जी मुख्य रूप से उपस्थित थी सभी भक्तजनों ने रामनवमी महापर्व पर आश्रम में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ भजन कीर्तन सत्संग का भी आनंद लिया तथा विशाल शोभायात्रा में भाग लेकर पुण्य के भागी बने