10 September 2025

हरिद्वार ब्रह्मपुरी स्थित श्री गोपाल मंदिर बाजीगर सभा रजिस्टर्ड कमेटी के तत्वाधान में रामनवमी के महापर्व पर संत समागम तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

विज्ञापन

प्रमोद कुमार हरिद्वार 

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार मनोज ठाकुर)ब्रह्मपुरी स्थित श्री गोपाल मंदिर बाजीगर सभा रजिस्टर्ड कमेटी के तत्वाधान में रामनवमी के महापर्व पर संत समागम तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर श्री दुर्गा दास महाराज ने कहा रामनवमी महापर्व की बहुत सी मान्यताएं हैं किंतु भगवान राम द्वारा माता के 9 दिन के उपवास व्रत की पूर्ति के बाद साक्षात माता के दर्शन किए तथा सिद्धि तथा वरदान प्राप्त किया था इस अवसर पर बोलते हुए महंत जहांगीर दास महाराज ने कहा संत महापुरुषों का सानिध्य तथा उनके कल्याणकारी वचन मनुष्य को कल्याण की ओर ले जाते हैं बाजीगर सभा गोपाल मंदिर सभी समाज के लोगों के अथक प्रयासों से उन्नति के पथ पर है कमेटी तथा आश्रम के प्रयासों से यहां आने वाले समाज के लोग तीर्थ यात्री तथा अन्य लोगों के रहने खाने तथा रात्रि विश्राम की निशुल्क व्यवस्था है जो बाजीगर समाज की तरफ से है इस अवसर पर बोलते हुए महंत जयराम दास जी महाराज ने कहा रामनवमी का महापर्व भगवान राम की तथा माता शक्ति की महिमा का भक्ति भरा पर्व है जो भी सच्चे मन से 9 दिन आराधना करने के बाद नवरात्र महापर्व के बाद नोवमे दिन विधि विधान से रामनवमी महापर्व मनाता है उसके जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती भगवान राम तथा भगवान हनुमान बजरंगबली की तथा माता के समस्त स्वरूपों की विशेष कृपा रहती है उसके घर में सदैव खुशहाली रहती है भगवान राम का नाम लिखने मात्र से जब पत्थर तैर सकते हैं तो राम का नाम लेने से तो मनुष्य के जीवन के सभी संताप समाप्त हो जाते हैं और भगवान श्री राम की ऐसे भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.