उत्तराखंड सरकार ने जिला हरिद्वार के दलितों के वर्ग आसामी पट्टे निरस्त किए तो उसके विरोध में सरकार विरोधी आंदोलन चलाया जाएगा :- सीपी सिंह

प्रमोद कुमार,हरिद्वार श्री गुरु रविदास मंदिर बीएचईएल सेक्टर -1 के प्रागंण में एक दलित समाज की महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता रफलपाल द्वारा की गई जिसका सफल संचालन तीर्थ पाल रवि द्वारा किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए पीएल कपिल पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति आयोग एवं सीपी सिंह द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड सरकार ने जिला हरिद्वार के दलितों के वर्ग (3) के और (4) के आसामी पट्टे निरस्त किए हैं। उसके विरोध में सरकार विरोधी आंदोलन चलाया जाएगा यह पट्टे 1975 से पहले गरीब परिवार के लोगो को जीवन यापन करने के लिए तत्कालीन सरकार ने आवंटित किए थे। सन 2016 में समाजित कार्यकर्ताओं के आग्रह पर हरीश रावत सरकार ने इन पट्टों को वन क श्रेणी में लाकर संकरमणी भूमि का दर्जा कब्जेदारो का आदेश संख्या 132xxx vi (3)2016-27 (1)/2o16 से 8 अप्रेल 2016 से आच्छादित ऐसे व्यक्ति वर्ग (3) की भूमि पर काबिज है। प्रदेश में संक्रमणी भूमिदरी का अधिकार प्रदान किया जाएगा।
 
किंतु सरकार ने इन पट्टों को (60) साल पुराने पट्टों निरस्त कर दिया है। और अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दलित समाज इस घोर शोषण उत्पीड़न की घोर निन्दा करता है। और दलित समाज मांग करता है कि पुलिस अहित में लिए गए जनविरोधी आदेश को तुरंत वापस लिया और सभी पट्टों धारकों को नोटिस जारी करके (क) संक्रमणी मूमिधरी का अधिकार देते हुए ।पट्टे धारक का नाम नियमित करते हुए मालिकाना हक प्रदान किया जाए।
सभा में मुख्य रूप से बालेश्वर सिंह,सतीश कुमार दुबे,पीएस तेजयान अमित कुमार सिंघानिया, रनेश कुमार ,कुलमेन्द्र कुलपाल रफलपाल सिंह, बृजमोहन अशोक कुमार नरेश कुमार अंकित कुमार आदि लोगों ने भाग लिया।