यूथ कांग्रेस महानगर हरिद्वार तत्वाधान में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की नीति और रीति के खिलाफ भाजपा का पुतला दहन किया-विशाल प्रधान

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार यूथ कांग्रेस महानगर हरिद्वार तत्वाधान में भगत सिंह चौक पर एकत्रित होकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की नीति और रीति के खिलाफ भाजपा का पुतला दहन किया और उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 10 जुलाई को बुराड़ी स्थित केदारनाथ मंदिर शिलान्यास करने पर निंदा की।
 
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसकी निंदा करते हुए यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि धर्म की ठेकेदारी करने वाली भारतीय जनता पार्टी केवल देश में देश के युवाओं को धर्म की आड़ में उलझाना चाहती है केदारनाथ मंदिर से और चारों धामों से उत्तराखंड के लोगों की आस्था जुड़ी है और कहीं ना कहीं उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर से उत्तराखंड के लोगों को रोजगार मिलता ऐसा बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा।
यूथ कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष लक्ष्य चौहान ने कहा की जो धर्म के नाम पर अपनी छाती पीठ पीटने वाले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की अब तक कोई भी प्रतिक्रिया सनातन धर्म के लोगों के बीच में नहीं आई इस सब जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी धर्म की दुकान अब चलना बंद हो जाएगी जीत कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल जीने कहा कि अब 2027 में धर्म के ठेकेदारों की दुकान बंद होने वाली है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल भास्कर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हिमांशु बहुगुणा,लक्ष्य चौहान,विशाल प्रधान,सागर बेनीवाल साजिद युथ कांग्रेस जिला सचिव नोमान विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर,अमित विधानसभा उपाध्यक्ष ज्वालपुर, विकास, बंटी, आनंद, विशाल आदि उपस्थित रहे।