28 August 2025

मोहल्ला कस्सावान में अवैध भैंस वंशीय कटान करने वालो पर ज्वालापुर पुलिस ने कशा शिकंजा

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार 08/08/2020 को चौकी रेल कोतवाली ज्वालापुर पर सूचना प्राप्त हुई 01व्यक्ति मोहल्ला कस्सावान चौधरी वाली गली छोटी पुलिया के पास गली में दुकान के अन्दर गोकशी व अवैध पशु कटान कर रहा है।

 

सूचना से प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर महोदय को अवगत कराकर तत्काल प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी मय चेतक कर्म0गणों को मौके पर रवाना किया गया।

प्रभारी चौकी रेल निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी मय फोर्स के मौके पर पहुंच कर बताया कस्सावान छोटी पुलिया गली में दुकान पर लोहे के गेट को खोलकर अंदर देखा तो दुकान में एक व्यक्ति अवैध भैंस वंशीय पशु काट रहा था जिस को मौके पर धर दवोचा नाम व पता पूछने पर अपना नाम आरिफ पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बताया। जिसके कब्जे से 400 किलोग्राम अवैध भैंस वंशीय मांस व काटन के उपकरण बरामद हुए ।

चूंकि मौके से कटा हुआ अवैध पशु बरामद हुआ है इसका पशु चिकित्सक से निरीक्षण करवाया जाना आवश्यक है मौके से पशु चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय जादोन मौके पर पहुंचकर काटे पशु का निरीक्षण कर बताया भैंस वंशीय पशु है फिर भी वास्तविकता जानने के लिए मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। बरामद काटे पशु मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 631/2024 धारा 11(1)(1) पशु क्रूरता अधिनियम व 325 BNS पंजीकृत किया गया विवेचना उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के द्वारा की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
आरिफ पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

*बरामदगी*
1-400 किलोग्राम भैंस वंशीय मांस
2-काटन के उपकरण कुल्हाड़ी छुरा व लकड़ी का गुटका

*पुलिस टीम*
1-प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी
2-का0732 गणेश तोमर
3-का0474 राजेश बिष्ट
4-का044 सुनील शर्मा

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.