1 September 2025

प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम मे 16 अगस्त को बांगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे एक मार्च उछाली आश्रम श्रवण नाथ मठ से हर की पैड़ी तक निकालने का निर्णय लिया गया

विज्ञापन

प्रमोद कुमार सम्पादक 

हरिद्वार हिन्दू समाज के एक सभा प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम मे आहूत की गई बैठक मे 16 अगस्त को बांगलादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे एक मार्च उछाली आश्रम श्रवण नाथ मठ से हर की पैड़ी तक निकालने का निर्णय लिया गया
साथ ही हिन्दू समाज से आवाहन किया गया की वो सभी इसमे शामिल हो पूरी दुनिया को हिन्दू समाज भी एकता का दिखाए।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश व संचालन हिन्दू नेता संजीव चौधरी ने किया

सभा को संबोधित करते हूँ पूर्व प्रवक्ता अखाड़ा परिषद बाबा हठयोगी व महामण्डलेश्वर प्रबोधनन्द ने कहा की बंगलादेश मे हिन्दू समाज पर खुले आम अत्याचार हो रहे है महिलाओ के रेप हो रहे है कहा है शांति सेना विश्व के संगठन आज सब ग़ायब है आज पूरी दुनिया हिन्दू समाज का तमाशा बनते देख रही है जिसको अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यूएनओ का मोन होना बहुत घातक है जिसको तत्काल हिन्दुओं की रक्षा करनी चाहिए और एक अलग देश वहाँ हिन्दुओं को बना देना चाहिए

सभा को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश व महंत ऋषिश्वरानन्द ने कहा की आज पूरी दुनिया को बंगला देश के हिन्दू समाज का साथ देना चाहिए आज पूरी दुनिया मोन हो कर हिन्दुओ पर अत्याचार होते देख रही है हम सब मिलकर उनका साथ देगे

सभा को संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर ललिता नन्द व हिन्दू नेता संजीव चौधरी ने कहा की बंगलादेश के हिन्दूओ को अकेला नही छोड़ा जाएगा भारत सरकार प्रयास करे की वहाँ हिन्दुओ के लिए अलग देश की माँग करे और बनवा कर ही दम ले उन्होंने कहा की अब दुनिया भर के हिन्दूओ को एक मंच पर आना ही पड़ेगा

सभा में मुख्य रूप से महंत रवि देश शास्त्री विनोद महाराज आचार्य हरिह्रानन्द महंत विष्णुदास राम विशाल दास महंत गंगा दास महंत प्रमोद दास महंत गंगा दास महंत सीता रामदास महंत मुरारी शरण हरविंदर सिंह पंकज सवन्नी सुधीश श्रोत्रीय महंत कन्हैया दास महंत प्रेम दास महंत रामचरण दास महंत प्रहलाद दास महंत नारायण शरण दास कमलेश्वरान्द महंत रंजना देवी शत्रुधन दास कठिया बाबा धर्मदास पुरुषोत्तम शर्मा सत्यनारायण शर्मा स्वामी सत्यावृतानंद महंत परमेश्वर दास बाबा दास विष्णुदास संदीप वैदअलंकार आदि अनेक संत और सामाजिक लोग शामिल हुए। 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.