महारानी अहिल्याबाई होलकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन

प्रमोद कुमार सम्पादक
हरिद्वार विद्यालय के वंदना सत्र में महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी की पुण्यतिथि मनाई गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी, श्रीमती शीला जी और श्री रमाकांत ध्यानी जी ने सामूहिक रूप से अहिल्याबाई होल्कर जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया। विद्यालय की बहन संध्या ने सभी भैया बहनों को अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन का संक्षिप्त विवरण सुनाया। इसके बाद विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य श्रीमती शीला जी द्वारा सभी भैया बहनों को अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह जी ने बताया कि अहिल्याबाई जी ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत-भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मन्दिर बनवाए, घाट बँधवाए, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया, मार्ग बनवाए-काशी विश्वनाथ में शिवलिंग को स्थापित किया, भूखों के लिए अन्नसत्र (अन्यक्षेत्र) खोले, प्यासों के लिए प्याऊ बिठलाईं, मन्दिरों में विद्वानों की नियुक्ति शास्त्रों के मनन-चिन्तन और प्रवचन किए।
अपने शासनकाल में किये गये सामाजिक कार्यों के लिए महारानी सदैव याद की जाती रहेंगी। उनका जीवन चरित हमेशा हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।