फिल्म आदि पुरुष सनातन हिंदू संस्कृति का अपमान:-अनिल सती
प्रमोद कुमार,हरिद्वार,20 जून 2023आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार अध्यक्ष अनिल सती ने फिल्म आदि पुरुष को सनातन हिंदू संस्कृति के खिलाफ बताते हुए उत्तराखंड सरकार से फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ,माता सीता और बजरंगबली हनुमान हमारे आदर्श है और उनके चरित्र के साथ घटिया संवाद जोड़कर करोड़ों हिंदुओं की आस्था के साथ कुठाराघात करने का काम फिल्म के निर्माता और लेखक ने किया है। इस फिल्म को देखने आने वाली पीढ़ियों पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा । फिल्म में कई ऐसे डायलॉग और वेशभूषा का इस्तेमाल किया गया है जो रामायण के चरित्रों का अपमान करते हैं । हैरानी की बात है कि हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की चादर ओढ़ने वाली भाजपा फिल्म पर मौन क्यों है। उत्तराखंड ऋषि-मुनियों देवी देवताओं की तपोभूमि है अपनी संस्कृति के लिए जानी जाती है। जब नेपाल सरकार फिल्म को प्रतिबंधित कर सकती है तो भारत में यह फिल्म क्यों दिखाई जा रही है।