श्री गंगा सेवा समिति का सम्मेलन मां गंगा की पवित्रता तथा स्वच्छता को लेकर संपन्न

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 27 अप्रैल 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द) सोहडम आश्रम भूपतवाला में श्री गंगा सेवा समिति रजिस्टर्ड अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्यौम राज सिंह ने कहा गंगा मैया इस पृथ्वी लोक पर मनुष्य के लियें भव तारिणी है तथा भारत की आत्मा है जन्म से लेकर मृत्यु तक मां गंगा मैया का हर मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है यह पावन गंगा संपूर्ण भारत की कृषि को भी सिंचती है उत्तराखंड के गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक गंगा मैया करीब 25 25 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं गंगा मैया सहायक नदियों के साथ-साथ 10 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल के भूभाग को उपजाऊ और सिंचित करती हैं गंगा मैया की स्वच्छता और सफाई हर मनुष्य का धर्म है गंगा घाटों के साथ-साथ गंगा में बहने वाली गंदगी पॉलिथीन तथा अन्य सभी पानी को दूषित करने वाली वस्तुओं को गंगा से बाहर निकाल कर गंगा को स्वच्छ बनाना हर मनुष्य का धर्म है इस अवसर पर पूज्य मनमोहन गिरी हितैसी बाबा पूज्य रामानंद महाराज श्रीमती आशा राठी श्रीमती सावित्री वाष्णेय श्री मनोज शैली कृपा शंकर शर्मा श्री दिगंबर सिंह श्री विष्णु बहादुर किरण कुमार झा श्री वीरेंद्र इंजीनियर रामकुमार शर्मा श्री राम प्रकाश सूर्यवंशी श्री राम शर्मा श्री दयाशंकर शर्मा श्रीमती आभा श्रीमती त्रिभुवन झा श्रीमती गिरिराज शर्मा आर प्रेमी श्री राज नारायण धर्मेंद्र अग्रवाल श्री नीलम उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति श्री अविनाश अग्रवाल श्री अप वर्मा वेद रामकुमार शर्मा श्री सत्येंद्र शर्मा श्री आदित्य नारायण अवस्थी श्री रमेशघर दुबे श्री व्योम शर्मा श्री अवशेष शर्मा श्री नरेंद्र गौड़ श्री मौमराज सिंह सहित भारी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने अपने-अपने ओजस्वी विचार रखें