संकल्प परिवार के सक्रिय संस्थापक सदस्य सचिन चौधरी के अध्यक्षता मे स्थापित मिथिला एकता मंच के कार्यालय का उद्घाटन किया गया-रंजीता झा

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,संकल्प परिवार के सक्रिय संस्थापक सदस्य सचिन चौधरी के अध्यक्षता मे स्थापित मिथिला एकता मंच के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मिथिला एकता मंच की संरक्षक व संकल्प ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता के साथ टीम संकल्प शामिल हुई।
 
कार्यालय का उद्घाटन नगर-निगम हरिद्वार की महापौर किरन जैसल जी के कर कमलो से फीता काटकर हुआ।
इस उद्घाटन कार्यक्रम मे परशुराम अखडा के संस्थापक अध्यक्ष श्री अधीर कौशिक जी, भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री आशू चौधरी जी व टीम संकल्प से तरुण कुमार शुक्ल जी, ज्ञान प्रकाश सिंह जी, श्रीमती सुधा राठोर जी, श्रीमती अर्चना झा जी , कुमारी आशा मंडल जी उपस्थित रही।
मिथिला एकता मंच के समस्त सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यों का सराहनीय प्रयास। सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए