7 September 2025

अगर मन नारायण की शरण में लगा रहेगा तो मानव जीवन सार्थक हो जायेगा श्री महंत श्यामसुंदर महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद )श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष अनंत विभूषित त्याग मूर्ति श्री महंत श्यामसुंदर महाराज ने कहा हमारे प्रत्येक मठ मंदिर आश्रम में एक एक गुरुकुल की स्थापना होने से हमारा शिक्षा स्तर और अधिक प्रखर तथा मजबूत होगा हमारी धर्म संस्कृति और अधिक तेज गति से प्रवाहित होगी सनातन सत्य का वह मार्ग है जो इस मार्ग का अनुसरण करेगा उसका तन मन पावन होने के साथ-साथ यह लोक तो सुधर ही जायेगा परलोक भी सुधर जायेगा अज्ञानता के भवर में अशिक्षित लोग फस सकते हैं किंतु शिक्षित समाज एक भय तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना करता है जहां गली-गली मोहल्ले मोहल्ले श्री नारायण नारायण नारायण बोलो भजमन श्री नारायण के उद्घोष की गूंज सभी नकारात्मक शक्तियों को परास्त कर देती है।

 

यह है भारत का सनातन अगर आप सच्चे मन से स्नान के उपरांत प्रातः ही तीन बार श्री नारायण श्री नारायण श्री लक्ष्मी नारायण का मन ही मन जाप कर लेते हैं तो मन को अपार शांति और सुख का अनुभव तो होता ही है साथ-साथ आपका दिन भी हरि इच्छा से सार्थक हो जाता है आपको मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है साथ साथ आपका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं कहते हैं ना मन चंगा तो कटौती बीच गंगा अगर मन भंवर में फंसा रहेगा तो जीवन अंधकार में हो जायेगा अगर मन नारायण की शरण में लगा रहेगा तो मानव जीवन सार्थक हो जायेगा

विज्ञापन

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.